फरीदाबाद: दुकानदार और कर्मचारी के लिए कोरोना का टीका अनिवार्य

फरीदाबाद। त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मिलकर काम करेगी। नियमों की अवमानना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कोविड समन्वय कमेटी की बैठक में त्योहारी सीजन को लेकर सभी महकमों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की। जिसमे दुकानदार ओर उसके कर्मचारी को कोरोना का टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिस के साथ जांच करेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

Advertisement

उपायुक्त ने कहा है कि जिला के सभी बाजारों में दुकानदारों की वह उनके स्टाफ की वैक्सीनेशन होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम में निरीक्षण करेंगे। जो मार्केट प्रधान अपने बाजार में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगवाना चाहते हैं वह भी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर कैंप लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकना हमारा सबसे पहला कार्य है।

सीएमओ विनय गुप्ता ने उपायुक्त को अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार परमानेंट कोरोना टेस्टिंग कैंप विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं जिसमें आम लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने कहा ऐसे और भी कैंप अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में निरंतर लगाए जाएंगे।

Advertisement

कोविड-19 मरीजों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोविड-19 मरीजों का डेटाबेस तैयार किया जाए व समय-समय पर उसे अपडेट भी किया जाए। उपायुक्त ने सभी नियुक्त इंसिडेंट (मौके के अधिकारी) कमांडर को निर्देश देते हुए कहा कि इंसीडेंट कमांडर हर स्थिति पर अपनी विशेष नजर रखें व सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नियमित दौरे करें।

Advertisement

नियम तोड़ने वालों पर होगी कर कार्रवाई-सिंगला

पुलिस उपायुक्त अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस विभाग जिला प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आमजन के बीच कोरोना उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेगा व नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

एक जनवरी से कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच होगी

एक जनवरी से हर सरकारी विभाग के कर्मचारी का हेल्थ चैकअप किया जाएगा व हर कर्मचारी का हेल्थ रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस पोर्टल का अधिगम कुछ विशेष अधिकारियों तक ही सीमित होगा। जिला उपायुक्त ने सभी महकमो के अधिकारी और कर्मचारियों को यह आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

Loading

Advertisement
Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *