फरीदाबाद। शहर में अतिक्रमण को साफ करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। शुक्रवार और शनिवार को पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। 15 दिसंबर के बाद बाजारों से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटा दिए जाएंगे। गुरुवार को इस संबंध में नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बल्लभगड् के
जॉइंट कमिश्नर ने भी बैठक कर 15 दिसम्बर से अभियान चलाने का फैसला किया।
नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद अभियान, संपत्तिकर की वसूली, सीवरेज और पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, नाले-नालियों की सफाई, बाजारों और नालों पर अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। 31 दिसंबर तक सभी घरों में कूड़े की जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचा जाएगा।
स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद का मेगा अभियान आज
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि सभी वार्डों को छह हिस्सों में बांटकर प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को वार्डों में मेगा सफाई अभियान चलाया जाएगा। सभी नोडल अधिकारी मेगा सफाई अभियान में सफाई अभियान की बारीकि से निगरानी भी करेंगे। प्रत्येक वार्ड का अधिकारी अपने वार्ड में बंद पड़ी पानीनिकासी के संसाधनों को दुरुस्त करवाएं।
अनियिमिता करने वालों पर चालान की कार्रवाई तेज करने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। कूड़े जलाना, कूड़ा फेंकना, नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर चालान करके जुर्माना तेज किया जाए। जेई रैंक तक के कर्मचारियों को चालान की राशि का 10 फीसदी देने पर विचार किया जाएगा।
सड़कों पर छिड़काव किया गया
प्रदूषण नियंत्रण के लिए सड़कों पर छिड़काव किया गया। वार्ड नंबर 2, 14, 15, 16, 19, 26, 35-36 के साथ-साथ शहीद भगत सिंह चौक , एनएच-पांच नीलम सिनेमा रोड, फॉर्टिस हॉस्पिटल ए ब्लॉक आदि स्थानों के साथ-साथ हार्डवेयर चौक से प्याली चौक, सेक्टर-21 डी, बल्लबगढ़ आदि स्थानों तथा सड़कों के दोनों तरफ मशीन द्वारा सफाई और पिानी का छिड़काव किया गया।
बाजार में दुकानों के आगे एक इंच भी निगम की जमीन पर कब्जा नहीं होगा बर्दास्त
बल्लभगढ़। बाजारों में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है। प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकानों के आगे एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में शहर के कुछ व्यापारियों व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि 15 दिसंबर तक वह अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा जब प्रशासन कार्रवाई करेगा तो जुर्माना व जेसीबी का खर्चा भी लिया जाएगा।