फरीदाबाद: इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर I4C द्वारा एक ऑनलाइन साइबर वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें देश के सभी साइबर थाना प्रभारी व मोहरर्र थाना ने हिस्सा लिया। पूरे हरियाणा से पंचकूला, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अंबाला, रोहतक व हिसार सहित फरीदाबाद साइबर टीम इस वेबीनार में शामिल हुए।
इस वेबिनार में नेट बैंकिंग व बैंक फ्रॉड तथा सरोवर हैकिंग व एटीएम हैकिंग करके कैसे आम लोगों से फ्रॉड करके पैसा लूटा जा रहा है इसके बारे में विचार विमर्श किया गया। साइबर फ्रॉड के मुकदमों में अनुसंधान के दौरान क्या क्या परेशानियां आती हैं तथा अनुसंधान के दौरान कहां कहां से सहायता प्राप्त की जा सकती है इस बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि I4C द्वारा आयोजित इस वेबीनार में लोगों के साथ होने वाले साइबर फ्रॉड पर किस प्रकार अंकुश लगाया जा सके तथा साइबर फ्रॉड में शामिल अपराधियों को किस प्रकार जल्द से जल्द ट्रेस करके फ्रॉड की गई राशि को रिकवर करने के बारे में बारीकियों के साथ जानकारी दी गई।
इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के साइबर फ्रॉड के मुकदमों की स्टडी की गई जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले नए-नए तरीकों के बारे में देश की साइबर क्राइम टीम को अवगत कराया गया। इस प्रकार से अलग-अलग मुकदमों की की गई केस स्टडी से साइबर अपराधियों को पकड़ने के नए-नए तरीके भी बताए गए।
इसके साथ ही साइबर पुलिस को नागरिकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने की हिदायत दी गई ताकि आमजन साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचें तथा अपने अकाउंट, एटीएम पिन या ओटीपी संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करने के बारे में जानकारी दी गई।