फरीदाबाद। पाली-क्रशर जोन के डंपरों से अधिक टोल वसूली पर टोल कंपनी के खिलाफ गुरुवार को पाली गांव के लोगों ने पाली पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व क्रशर जोन के प्रधान और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि टोल कंपनी ने एकाएक टोल वसूली अधिक कर दी है।
इस संबंध में एसएचओ डबुआ थाना ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक में बुलाए थे। स्थानीय ग्रामीण पाली चौकी पहुंचे तो नहीं तो एसएचओ मिले और न ही कंपनी के अधिकारी मिले। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को चौकी में भी नहीं आने दिया। लंबे समय से कारोबार बंद पड़ा हुआ है।
इसके बावजूद कंपनी टोल टैक्स बढ़ाकर वसूल रही है। भड़ाना ने कहा कि अब टोल कंपनी की लूटपाट नही करने दी जाएगी अगर कंपनी ने जबरदस्ती की तो इसका विरोध किया जाएगा। भड़ाना ने कहा कि जब सड़क टूटी हुई हैं तो टोल क्यों वसूला जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में रघबर, कविराज, श्यामवीर भड़ाना, विनोद, संजय, प्रकाश पंडित, मनोज, खड़क सिंह आदि शामिल रहे।
उधर टोल पर प्रबंधक ओमवीर ने कहा कि कुछ प्रशासनिक लोगों के सुझाव पर इन डंपरों से आधा टोल वसूली की जा रही थी, अब कंपनी पूरा टोल चाहती है। कोई टोल बढ़ाया नहीं गया है। नियम के मुताबिक टोल वसूला जा रहा है।