Faridabad Duplicate Salt: नामी ब्रैंड के पैकेट में ग्राहकों को बेच रहे थे नकली नमक, गिरफ्तार होने पर कबूली ये बात

बल्लभगढ़(फरीदाबाद):आदर्श नगर थाना एरिया स्थित अनाज मंडी में बनी दुकानों पर नामी ब्रैंड के पैकेट में नकली नमक (Duplicte Salt) बेच रहे 3 दुकानदारों और एक सप्लायर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी की इंवेस्टिगेटिंग टीम ने नकली नमक बेचने वाले आरोपियों की धर पकड़ की। आरोपितों से 175 बैग नकली नमक व 8 बैग लिक्विड बरामद हुआ है। आरोपितों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत दी गई है। पुलिस अब इस क्षेत्र में नकली नमक सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि, कोई गिरोह उनके ब्रैंड के नाम से नकली नमक बल्लभगढ़ में बेच रहा है। बुधवार को कंपनी की टीम पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची। पुलिस कमिश्नर ने आदर्श नगर थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। गुरुवार दोपहर कंपनी के अधिकारी रमेश दत्त पुलिस टीम को साथ लेकर अनाज मंडी स्थित दुकानों में छापामारी करने पहुंचे। वहां नमक से भरी गाड़ी खड़ी थी। पुलिस टीम ने चेक किया तो नकली नमक के 100 बैग भरे हुए थे। ड्राइवर ने अपना नाम शाहरुख खान निवासी दिल्ली बताया।

Advertisement

उसने यह भी बताया कि, यह नमक दिल्ली में पैक होता है। वह यहां दुकानदारों को बेचने आया था। दुकानदार मुकेश के स्टोर से नमक के 50 बैग और 8 पेटी लिक्विड मिला। हरकेश चंद की दुकान से 20 बैग नमक और सूरज वर्मा की दुकान से नमक के 5 बैग पाए गए। नमक के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

ज्यादा कमीशन के चक्कर में खरीद रहे दुकानदार

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि, यह नमक कंपनी का उत्पाद नहीं है। जिन लोगों के पास से नमक पकड़ा गया, वह सामान्य दुकानदार हैं। नकली नमक बनाकर बेचना उनके लिए संभव नहीं है। कुछ समय से लोग बाहर से आकर दुकानों पर नकली नमक बेच रहे हैं। दुकानदार ज्यादा कमीशन के लालच में उनसे नमक खरीद लेता है। एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि चार लोगों से नकली नमक के पैकेट बरामद किए गए। सभी पैकेट सील कर दिए गए हैं। ये पैकेट जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *