नीदरलैंड की लड़की से शादी के चक्कर में फरीदाबाद के इंजीनियर से हुई 5.78 लाख रुपये की ठगी

फरीदाबाद का इंजीनियर नीदरलैंड की एक युवती से शादी रचाने के चक्कर में ठगा गया। इस गिरोह की एक महिला ने इंजीनियर से अपने खाते में 5 लाख 78 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। अब थाना साइबर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। एनआईटी निवासी एक युवक गुड़गांव स्थित कंपनी में इंजीनियर है। उन्होंने शादी के लिए एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था।

फोन पर शुरू हुई बातचीत, शादी का लिया फैसला

Advertisement

3 अक्टूबर को इंजीनियर की नीदरलैंड में रहने वाली शांति रोंगपीपी पर वॉट्सऐप से बातचीत शुरू हुई। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। विदेशी लड़की ने युवक से अपने भाई से भी बात करवाई। उसके भाई ने उनसे कहा कि वह और उसकी बहन भारत आकर आपके परिवार से मिलना चाहते हैं। इस पर युवक सहमत हो गए। विदेशी लड़की के भाई ने 15 नवंबर को भारत आने की बात कही थी।

इमीग्रेशन विभाग की अधिकारी बता की ठगी

Advertisement

15 को पीड़ित के मोबाइल पर प्रियंका गुप्ता नाम की युवती का फोन आया। उसने खुद को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात इमीग्रेशन विभाग की अधिकारी बताया। उसने युवक से कहा कि विदेश से आपके मेहमान आए हैं। उनके पास 88 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट है। बैंक में डालने से पहले कस्टम ड्यूटी के तौर पर 5 लाख 78 हजार रुपये जमा कराने होंगे।

बार-बार आने लगे फोन तो हुआ ठगी का अहसास

Advertisement

इस पर इंजीनियर ने प्रियंका गुप्ता को अधिकारी समझकर उसके बताए गए बैंक खातों में 5 लाख 78 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी और रुपये जमा करने के लिए फोन आने लगे। इस बीच पीड़ित को ठगी होने का अहसास हो गया। पीड़ित ने अगले दिन बैंक और पुलिस को जानकारी दी। शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने हेराफेरी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।

 

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *