फरीदाबाद: रविवार को आठ केंद्रों पर होगी कोटे की सीट पर दाखिले के लिए परीक्षा

फरीदाबाद। जिला में सरकार की जारी हिदायतों के अनुसार नियम 134ए के तहत (कोटे की सीट पर दाखिले के लिए) परीक्षा रविवार को होगी। दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक परीक्षा आठ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग पूरी तैयारी कर ली गई है। शनिवार को उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को ही रोल नंबर माना जाएगा।

परीक्षा के लिए आवेदकों के रोल नंबर आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को ही माना जाएगा। रोल नंबर अलग से जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के अलाटमेंट की सूची को गुरुवार को बीईओ कार्यालय में लगाया जाएगा। सीटिग प्लान को परीक्षा केंद्र के समय ही बताया जाएगा। परीक्षा केवल उन्हीं विद्यार्थियों की होगी जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पूरी की है। सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी।

Advertisement

ऐसे विद्यार्थियों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में दाखिला दसवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। अगर विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित किया जाता है। इस बार नियम 134ए के तहत स्कूलों की खाली सीटों के लिए बहुत ही कम आवेदन आए हैं। कुल सीटों के आधे आवेदन भी इस बार नहीं आए। अभिभावकों में भी नियम 134ए के तहत कोई उत्साह नहीं है। इसका एक कारण यह भी है कि बच्चे स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं। स्कूल अगस्त महिने से खुले हुए हैं।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *