फरीदाबाद: भड़काऊ कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 4 के खिलाफ़ FIR दर्ज

फरीदाबाद : फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में फरीदाबाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत दर्ज किए गए इस मामले में दिल्ली निवासी कमल तंवर, रजत छाबड़ा, नीता दोषी और अमेज़िंग फार्मिंग यूट्यूब चैनल के संचालकों पर आरोप लगाए गए हैं।

सूरजकुंड थाने में दर्ज इस मामले में गौवंश हत्या के भ्रामक वीडियो बनाये गए थे। जिनके माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई थी। फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच कर पाया था कि शहर में मृतक पशुओं के अवशेषों के निस्तारण के लिए नगर निगम फरीदाबाद की ओर से ठेका दिया गया था।

Advertisement

हालांकि फरीदाबाद पुलिस ने इस ठेके के संचालक कर्दम के खिलाफ मृत पशुओं के शरीर को अनुचित तरीके से निस्तारण करने का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया था की हजारों की तादाद में गोवंश हत्या की जो खबरें इन सोशल मीडिया चैनल्स पर चलाई गई थी वो बे बुनियाद थीं।

जिसमें गौवंश हत्या की खबरें गलत थीं, जिसके बारे में इन सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने भ्रामक खबरें अपने यूट्यूब, फ़ेसबुक और ट्विटर हैंडल पर शेयर की थीं। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *