फरीदाबाद के न्यू जनता कॉलोनी में गै़र-क़ानूनी जुआ के ठेके का पर्दाफर्श हुआ है। जहाँ एक शख्स ने लोगों को जुआ खेलने की लत लगाकर मोटी कमाई करने के लालच में अपने घर में ही कसीनो बना लिया। आरोपित ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया और युवाओं को जुआ खेलने के लिए उकसाने लगा। भीड़ बढ़ने लगी तो मौके पर शराब पार्टी का भी इंतजाम किया। क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली तो सोमवार देर रात 2 बजे न्यू जनता कॉलोनी में छापा मारा गया।
टीम ने कसीनो चिप्स के जरिए घर में जुआ खिलाने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर सारन थाना क्षेत्र में 18 लोगों को गोटी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में 3 आरोपित उत्तराखंड व अन्य 15 आरोपित फरीदाबाद से हैं। गोटी जुआ का खेल फरीदाबाद में पहली बार पकड़ा गया है। इसमें पैसे डबल होने के लोभ में लोग जुआ खेलते हैं। जुआ खेलने के साथ ही यहां लोग जाम छलकाते भी मिले। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई हाईप्रोफाइल लोग इस खेल में शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच-17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में एक नए तरीके से जुए का खेल शुरू हुआ है। इसमें लूडो की गोटियों के सहारे जुआ खिलवाया जा रहा है। सूचना के बाद उन्होंने टीम गठित कर न्यू जनता कॉलोनी स्थित एक मकान पर रात 2 बजे रेड की। इस रेड में टीम मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो वहां टीम ने मकान मालिक व गोटी जुआ खिलवाने वाले मुख्य आरोपित यश को दबोचा। क्राइम ब्रांच ने मौके से यश, मिथुन, ललित, गौरव, मनीष, शशांक, जगपाल, राजीव, अशोक, सागर, विकी, वरुण, राहुल, अनुज, चंदन, तरुण, गौतम और अमित को काबू किया है।
कई राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में जुआ खेलने के लिए लोग दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य कई राज्यों से आते हैं। इस मामले में भी गिरफ्तार आरोपित वरुण, राहुल और अनुज उत्तराखंड के हैं। वहीं अन्य बाकी आरोपित दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कितने समय से इस खेल में शामिल थे।
विडियो कॉल से भी खेलते थे गेम
सूत्रों ने बताया कि आरोपित ने वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाया हुआ था। इसके जरिए वो लोगों को यहां सट्टे व जुए में शामिल होने का लालच देता था। मोबाइल पर भी आरोपित जुआ खिलाने की बुकिंग करते थे। जिसके बाद विडियो कॉल के जरिए भी जुआ खिलाते थे। आरोपित यश ने इस धंधे को एक महीने पहले ही शुरू किया था।
13 लाख के टोकन व 96.8 हजार नगद बरामद
आरोपियों के कब्जे से 13.55 लाख रुपये कीमत के टोकन व 96.8 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर जुआ खेल रहे थे।
नए साल पर करोड़ों कमाने का था प्लान
सूत्रों ने बताया कि आरोपित नए साल पर बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में अपने गुर्गों द्वारा जाल फैलाया जा रहा था। साथ ही यूपी व उत्तराखंड के भी कई गुर्गों को भी तैयार कर वहां इस धंधे को फैलाने की मीटिंग भी गत दिनों की गई थी। नए साल पर जुआ खेलने के शौकीन लोगों के लिए डांस और महंगी शराब का आयोजन भी शहर के एक बड़े फार्म हाउस में किया जाना था। इसके लिए पकड़े गए आरोपितों के गुर्गे कई बड़े शहरों में जुआरियों से संपर्क कर रहे थे। तारगोवा से हैं जुड़े पूछताछमें सामने आया कि एक आरोपित करीब पांच वर्ष पहले गोवा के एक बड़े कैसीनों मेंकर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
नौकरी के दौरान ही उसने कैसीनों के दाव पेंच सीखे।जिसकी बदौलत उसने रातों रात अमीर बनने के सपने बुन लिए। पुलिस सूत्रों का कहना है किजल्द ही पकड़े गए आरोपितों से जुड़े लिंक को तलाशने के लिए पुलिस की एक टीम जल्द हीगोवा रवाना की जा सकती है। बताया जा रहा है कि शहर में इस तरह के कई कैसीनों सिंडिकेटबड़े बंगलों व फार्म हाउस पर भी चलाए जा रहे हैं।
ऐसे गतिविधियों वाले मकानों कोतलाशने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम तैयार करने की योजना चल रही है। येहोता है कैसीनों चिप्स पुलिसने बताया कि आरोपितों के पास से बरामद एक चिप्स की कीमत 500 रुपये है। इसे जुआखेलने के लिए नगद राशि लेकर खरीदा जाता है। ये अक्सर बड़े-बड़े कसीनों में प्रयोगमें लिया जाता है। मगर अब जुआरी इसे अपने अड्डों पर भी प्रयोग में लेने लगे हैं। साथही इसके साथ पुलिस ने काफी महंगे ताश के पत्ते भी आरोपितों से बरामद किए हैं।