फरीदाबाद। जीआरपी थाना पुलिस ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात गांजा तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाखापट्टनम से गांजे की खैप लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी करीब एक लाख 60 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मेरठ निवासी सलीम और आदिल के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी विशाखापट्नम निवासी विष्णु और चौथा आरोपी मुकेश मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपी विष्णु और मुकेश ट्रेन में सवार होकर विशाखापट्नम से गांजे की खैप लेकर आए थे। जबकि मेरठ निवासी उपरोक्त आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांजे की खैप को लेने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आए थे।
दोनों आरोपी मेरठ में गांजे की सप्लाई करते हैं। जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि उनके गिरोह के बारे में पता चल सके । उन्होंने बताया कि रात करीब 10:30 बजे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।