फरीदाबाद। साइबर ठगों ने नर्सिंग स्किल डेवलपमेंट कोर्स के नाम पर युवक से छह लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने यह राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराई। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सेक्टर-16 में रहने वाले सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह क्यूआरजी हेल्थ सिटी सेक्टर-16 में नर्सिंग स्टाफ के रूप में नौकरी करता है। 28 जनवरी 2020 को उसने फेसबुक के जरिए मार्टिन से बात की। वह अपनी नर्सिंग स्किल डेवलेपमेंट आईईएलटीएस की परीक्षा में स्कोर इंप्रूव करना चाहता था।
इस इंप्रूवमेंट के लिए उसे वेबसाइट के जरिए तस्वीर और वीडियो भेजकर परीक्षा की तैयारी कराई जानी थी। पहले कोर्स के लिए 71000 हजार रुपये देने के लिए तय हुआ था। उसने 3 मार्च 2020 को 30 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद 25 हजार रुपये का भुगतान किया। उसे बताया गया कि यह राशि उसे नहीं मिली है। उसे बताया गया कि यदि तय राशि से ज्यादा पैसे खाते में पहुंच जाएंगे तो लौटा दिया जाएगा। पीड़ित सुनील ने फिर पैसे भेजे। एक एडवांस कोर्स के लिए और पैसे मांगे गए। कुछ छह लाख रुपये दे दिए।