फरीदाबाद। एक युवती ने सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर से पहले फेसबुक पर दोस्ती की। फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील बातें शुरू कीं। इसी दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। उसके बाद युवती और उसके साथियों ने ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित से 31 लाख 90 हजार 898 रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सेवानिवृत मैनेजर सेक्टर-29 के रहने वाले हैं। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास किसी युवती की ओर से फेसबुक पर दोस्त बनने का प्रस्ताव आया। उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद लड़की का वीडियो कॉल आया, जिसमें उसने अश्लील वीडियो बनाया और उससे पैसे मांगने लगी। पैसा न देने पर वीडियो वायरल करने तक की धमकी दी। इसके बाद उसने उसे ब्लॉक कर दिया।
इसके बाद ठगों ने खुद को साइबर क्राइम इंचार्ज विक्रम सिंह राठौर बताकर उन्हें फोन किया। उन्होंने बताया कि यूट्यूब पर अश्लील वीडियो अपलोड हो रहा है, उसे डिलिट कराएं। इस वीडियो डिलिट करने के नाम पर ठगों ने पहले उससे 20 हजार 898 रुपये मांगे। पॉर्न साइट्स से वीडियो डिलीट करने के नाम पर पैसे मांगे।
खुदकुशी के नाम पर डराया : बाद जालसाजों ने बताया कि जिस लड़की से वह बाद कर रहे थे उसने खुदकुशी कर ली है। इसमें मुकदमा दर्ज होगा। पीड़ित ने दबाव में आकर आरोपी को 31 लाख 90 हजार 898 रुपये ट्रांसफर कर दिए।