फरीदाबाद/बल्लभगढ़,16 अक्टूबर: सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बल्लभगढ की अनाज मण्डी में पीआर धान की खरीद की जा रही है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की पालना भी सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मण्डी में खरीद की जा रही है।
बल्लभगढ, अनाज मंडी में आज शनिवार को 30 किसानों से 1357 किंवटल धान की खरीद एमएसपी पर 1960 रूपये प्रति किंवटल की दर पर की गई। सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जा है।
Advertisement
Advertisement