फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समयपुर गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से गर्भपात की दवा की बिक्री के मामले का पर्दाफाश किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश आर्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पलवल स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि समयपुर में ‛कोमल क्लीनिक” का संचालक महिलाओं को गर्भपात की दवा देता है। इस पर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने पलवल की टीम के साथ मिलकर गुरुवार दोपहर बाद आरोपी के क्लीनिक पर एक महिला को गर्भपात की दवा लेने के लिए भेजा दिया। आरोपी डॉक्टर महिला को दवा देने के लिए राजी हो गया। जैसे ही उसने महिला को दवा दी तो महिला ने बाहर आकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया।
इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम क्लीनिक पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक की जांच की। इस दौरान क्लीनिक संचालक डॉक्टर कोई डिग्री नहीं दिखा सका। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-58 थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपी डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है। वह बिना डिग्री के ही क्लीनिक चला रहा था। गर्भपात की दवा देने पर प्रतिबंध है। फिर भी आरोपी दवा की बिक्री कर रहा था।