हरियाणा ( फरीदाबाद ) : किरायेदारों द्वारा हो रहा गैरकानूनी कब्जा जिसमें अधिकतर महिलाएं है मकान / फ्लैट पर कब्जा कर मकान मालिक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जबरन मकान में रह रही हैं।
अधिकतर मामले सेक्टर व अच्छी कॉलोनियों में होने की शिकायत हो रही है, जिसमें छानबीन में यह भी पाया गया की शुरुआत में परिवार के साथ फ्लैट को किराए पर लिया जाता है कुछ समय बाद आपसी सहमति से या लड़ाई झगड़े से पति के जाने के बाद वहां रह रही महिला फ्लैट कब्जा करने की नियत से इस तरह की घटनाएं कर रही हैं।
पुलिस प्रशासन भी कई मामलों में इस पर पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर पा रहा। कुछ समाजसेवी संस्थाओं में मीडिया से अपील की है इस तरह की घटनाओं को सार्वजनिक किया जाए ताकि भविष्य में इस पर सख्त कानून बने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।