फरीदाबाद। नगर निगम ने खोरी गांव में अवैध कब्जों को लेकर एक बार फिर कार्रवाई की। सोमवार को नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते ने तंबू और टेंट को हटाया। इस दौरान करीब 200 कब्जे खाली कराए गए। लोगों को हिदायत दी गई कि यदि फिर से कब्जा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं लोगों ने कहा कि उन्हें भले ही कितनी भी बार क्यों न उजाड़ दिया जाए। वह अपनी जमीन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सोमवार को खोरी में करीब 200 अतिक्रमण हटा दिए। मकान टूटने के बाद भी करीब एक हजार लोग अपने मकान की जमीन पर तिरपाल लगाकर रह रहे हैं। इनमें से करीब दो सौ को हटा दिया और अन्य को चेतावनी दी है।
न्यायालय के आदेश पर खोरी से करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा गया था। लेकिन, ये मकान वाले फिर से अपनी जमीन पर तिरपाल डालकर जम गए। खोरी में भूमाफिया सक्रिय है और इन लोगों को जमीन पर कब्जा करवा रहा है। नगर निगम के एसडीओ सुमेर सिंह ने बताया कि खोरी में करीब दो सौ अतिक्रमण हटा दिए हैं।
न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक बेघर हुए लोगों को मकान नहीं दिए गए हैं। ऐसे में लोग अपने मकान की जमीन पर बैठे हैं। इस मामले में 22 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इसलिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।