फरीदाबाद: जनवरी में कटे 99 ऑटो रिक्शा के चालान

फरीदाबाद। शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस ने जागरुकता अभियान के साथ-साथ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले जनवरी महीने में 99 ऑटो रिक्शा के चालान काटे हैं, जबकि गत वर्ष 2021 में 1603 ऑटो रिक्शा के चालान काटे गए। इसके चलते एक जनवरी 2021 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक ऑटो रिक्शा के कुल 1702 चालान काटे गए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रेफिक सुरेश कुमार की ओर से गत दिनों यातायात थाना परिसर में ऑटो यूनियन के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें उन्होंने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ऑटो चालकों को खास निर्देश दिए गए थे। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा चालकों तथा ड्राइवर यूनियन को यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। ऑटो चालको को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने ऑटो को बीच सड़क तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खड़ा न करें ताकि इसकी वजह से यातायात व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इस कड़ी में जनवरी महीने में पुलिस की ओर से 99 ऑटो रिक्शा के चालान काटे गए। जबकि गत वर्ष के 1603 मिलाकर ऑटो के चालान की संख्या 1702 हो गई है।

Advertisement

ऑटो स्टैंड बनने के बाद बीच सड़क में ऑटो खड़े करने पर होगी सख्त कारवाई

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए ऑटो स्टैंड की जगह निर्धारित की जा रही है। इसके तहत ऑटो चालकों को चिन्हित किए गए स्थानों पर अपना ऑटो खड़ा करने की अनुमति रहेगी। निर्धारित स्थान के अलावा अगर ऑटो बीच सड़क पर खड़े नजर आएंगे तो उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से ऑटो चला रहे ऑटो चालकों पर निगरानी रखने के लिए सभी ड्राइवरों को यूनिकोड दिया जाएगा जिससे ऑटो ड्राइवर की पहचान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की जा सकेगी। यातायात पुलिस ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *