फरीदाबाद। करीब सवा दो माह पहले सेक्टर-24 स्थित कबीरा फैक्टरी में काम करते हुए एक वेल्डर पर क्रेन से लोहे की मोटी प्लेट गिर गई थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, शुक्रवार को कर्मचारी की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। इसके बाद परिजनों ने शव वाली एंबुलेंस को फैक्टरी गेट के सामने रखकर रोष जाहिर किया। परिजनों ने प्रबंधन से मुआवजे की मांग की। मुजेसर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, जीवन नगर पार्ट दो निवासी रोहित सेक्टर-24 स्थित उपरोक्त फैक्टरी में नौकरी करता था। छह अगस्त को काम करने के दौरान क्रेन से एक लोहे की प्लेट उसके ऊपर गिर गई थी । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का कई अस्पतालों में इलाज चला। इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। 15 अक्तूबर को पीड़ित की तबीयत खराब हो गई। कर्मचारी को उसके पिता बिजेंद्र ने बीके अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक अमनदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने फैक्टरी मालिक से क्रेन ठीक करवाने के लिए कहा था, लेकिन मालिक ने क्रेन ठीक नहीं करवाई। इस कारण क्रेन से लोहे की प्लेट उसके बेटे के ऊपर गिर गई थी।