फरीदाबाद: सेक्टर-19 में खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से ठगे आभूषण

फरीदाबाद। सेक्टर-19 में दो युवक पुलिसकर्मी बताकर एक महिला से आभूषण ठग कर ले गए। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। थाना ओल्ड फरीदाबाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

खत्री वाड़ा मुहल्ले की रहने वाली बीना शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने घर से सेक्टर-19 बैंक ऑफ बड़ौदा जा रही थी। रास्ते में दो लड़के मिले। उन्होंने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि आपने जो कुछ सोने के आभूषण है, उन्हें उतारकर अपने बैग में रख लो। यहां मर्डर हो गया है।

Advertisement

उन्होंने यह कहते हुए बीना के हाथों में डली चूड़ियों को उतरवा लिया और कागज में लपेट कर बीना को दे दी। शक होने पर बीना ने देखा तो वह चूड़ी नहीं थी, जबकि ऑर्टिफिशियल नकली चूड़ियां थी। बीना ने तुरंत उन्हें पकड़ने के लिए शोर मचा दिया, लेकिन वह मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गए। उनका पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *