फरीदाबाद। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश सेक्टर-45 में घर के सामने खड़ी एक महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए। सूरजकुंड थाना पुलिस ने बुधवार को महिला के ससुर की शिकायत पर झपटवारी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर -45 निवासी आस्था भारद्वाज चार जनवरी की शाम को अपने घर के सामने खड़ी थीं। तभी बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश युवक आए और उनके गले से मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए।
Advertisement
महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ । वह आसानी से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने महिला के ससुर सत्यप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच करेगी। ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। वहीं अपराध जांच शाखा की भी इस मामले में मदद ली जाएगी।
Advertisement
Advertisement