फरीदाबाद। जिले के सरकारी स्कूलों में मार्च के पहले सप्ताह में मॉक प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं इसके परिणाम के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन कर विषयों में कमजोर छात्रों के लिए रेमिडियल कक्षाएं शुरू की जाएंगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों की बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए ये योजना बनाई गई है। इस बारे में स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
15 फरवरी तक पूरा होगा पाठ्यक्रम
स्कूल बंद रहने की वजह से बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में फिलहाल स्कूलों को 15 फरवरी तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। इसके बाद परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। वहीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा देरी से होती है तो प्री बोर्ड परीक्षा जिला स्तर पर दो बार भी कराई जा सकती है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते दिसंबर में प्रदेशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थियों की बेहतर तैयारी के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। कोशिश है कि वार्षिक परीक्षा से पहले छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके। इसके लिए लिखने की तैयारी भी कराई जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि स्कूल ज्यादातर समय बंद रहे हैं इसलिए तैयारी प्रभावित हुई है। स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिकता पर पाठ्यक्रम पूरा कराया जाए और छात्रों को रिवीजन कराई जाए। इसके बाद छात्रों के लिए मॉक परीक्षा कराकर उनकी तैयारी बेहतर कराई जाएगी .