Faridabad Murder : सिर में पत्थर मारकर प्रमोद ने की थी दीपक की हत्या

Faridabad Crime

Faridabad Murder : कुछ दिनों पहले आशियाना के दीपक की हत्या के मामले में हफ़रतरफ़ी मचा दी थी थाना आदर्श नगर में दीपक हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया। इससे पहले, 17 दिसंबर को दिलीप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भाई दीपक घर से बाहर जाने के बाद लापता हो गया था।

मामले की जांच और पहला गिरफ्तार आरोपी Faridabad Murder

इसके बाद, पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया। 8 जनवरी को आशियाना फ्लैट के पास झाड़ियों से एक शव मिला, जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई। इसके बाद, अपराध शाखा DLF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 जनवरी को आरोपी करण को गिरफ्तार किया। हालांकि, इस मामले में और भी आरोपी थे, जिनकी तलाश जारी थी।

Advertisement

प्रमोद की गिरफ्तारी Faridabad Murder

इसी बीच, 15 जनवरी को प्रमोद उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी प्रमोद बनारस के चेतीपुर का निवासी है और फिलहाल मलेरना रोड पर रहता था। अपराध शाखा टीम ने उसे चंदावली पुल के पास से पकड़ा।

आरोपियों का कबूलनामा

पूछताछ में यह सामने आया कि प्रमोद ने अपने साथी करण के साथ मिलकर दीपक की हत्या की। प्रमोद ने दीपक को सिर में पत्थर से चोट मारी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

आगे की कार्रवाई

आरोपी प्रमोद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में और भी जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *