फरीदाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत ने 8008 केसों मे से किय 3472 केसों का निपटारा

फरीदाबाद,11 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम् चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार आज शनिवार 11 दिसंबर को जिला न्यायालय सेक्टर 12 फरीदाबाद में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें 8008 केसों मे से 3472 केसों का निपटारा लोगों की आपसी सहमति से किया गया। जिसके अलग अलग केसों के लिए 14 जजों बेंच बनाई थी।

यह जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जजों की 14 बैंचों में डालसा के पैनल अधिवक्ता भी लगाए गए थे। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि राजेश शर्मा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में वाहन दुर्घटना केसों का, इनके साथ पैनल अधिवक्ता शिवकुमार को लगाया गया था।

Advertisement

नरेंद्र सुरा अतिरिक्त न्यायाधीश की अदालत के लिए सैशन कोर्ट के केसों का निपटारा किया गया,इनके साथ पैनल अधिवक्ता रामबीर सिंह तंवर को, कुमुद गूगनानी प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट की अदालत में समरी और एमसीएफ के केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता कुमारी नीना शर्मा को, जुडिशियल मैजिस्ट्रेट गगनदीप गोयल की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया।

इनके साथ पैनल अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद गौतम को, जुडिशियल मैजिस्ट्रेट कुमारी अनुराधा की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया । इनके साथ पैनल अधिवक्ता कुमारी अर्चना गोयल को लगाया गया था। जुडिशियल मैजिस्ट्रेट कुमारी रुपम की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश सैणी को,जुडिशियल मैजिस्ट्रेट कुमारी आकृति वर्मा की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया।

Advertisement

इनके साथ पैनल अधिवक्ता कुमारी संगीता भाट्टी को,जुडिशियल मैजिस्ट्रेट गौरव खटाणा की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता राजेंद्र कुमारी ज्योति बतरा को लगाया गया था। जुडिशियल मैजिस्ट्रेट कुमारी अश्मिता देशवाल की अदालत में वाहनों के चालान केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता गजेंद्र दिक्षित को,जुडिशियल मैजिस्ट्रेट कुमारी रूचि की अदालत में सभी प्रकार के केसों का निपटारा किया गया।

इनके साथ पैनल अधिवक्ता लखीराम को लगाया गया। इसी तरह सिविल जज कम जुडिशियल मैजिस्ट्रेट डाँ प्रियंका जैन की अदालत में सिविल और क्रिमिनल केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता कुमारी नीलम राय को,विद्या प्रकाश पाठक चैयरमैन प्रमानैंट लोक अदालत की अदालत में सभी प्रकार के केसों का निपटारा किया गया। इनके साथ पैनल अधिवक्ता कुमारी उपासना बगला को लगाया गया था।  मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन से अपील की है कि वे अपने विवादों को ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत में रखें।

Advertisement

यदि किसी व्यक्ति को इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ऑफिस से सहायता ले सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फैसला होने पर पैसे व समय की बचत होती है आपस में भाईचारा बना रहता है तथा विवाद का हमेशा हमेशा के लिए निपटारा हो जाता है। जिसकी  सुप्रीम कोर्ट तक कोई अपील नहीं होती।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *