फरीदाबाद। साइबर थाना पुलिस ने दो क्रेडिट कार्ड से एक लाख 47 हजार 460 रुपए निकालने के आरोप में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, संजय कॉलोनी सेक्टर-22 निवासी मुकेश सिंह के पास एसबीआई और आरबीएल बैंक के दो क्रेडिट कार्ड हैं।
अज्ञात साइबर ठग ने 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख 47 हजार 460 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने न तो किसी का फोन आया न ही उसने किसी को ओटीपी दिया। फिर भी उसके क्रेडिट कार्ड से रकम निकल गई।
पुलिस ने अब शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की ठगी के मामले काफी बढ़ गए हैं। कार्ड लोगों के पास ही रहता है जबकि उसमें से रकम निकल जा रही है।