फरीदाबाद। जिन छात्रों ने कोविड से बचाव को टीकाकरण नहीं कराया है वे हरियाणा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा नहीं दे सकेंगे। परीक्षा के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ये सख्त फैसला लिया गया है। इसे लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेशानुसार, वार्षिक परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थियों को टीकाकरण अनिवार्य तौर पर कराना होगा। वहीं, बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी देने से पहले कर्मचारियों को भी कोविड से बचाव की दोनों डोज लगवानी होंगी।
हरियाणा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपनी पानी की बोतल साथ लेकर जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों को पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइजर लेकर आने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्र पर छात्रों को मास्क सही तरीके से पहनना होगा। कोविड प्रोटोकॉल से बचाव के लिए छात्रों को सरकार की ओर से जारी सभी निर्देशों का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा। साथ ही अभिभावकों को निर्देश दिए दए हैं कि वे छात्रों को कोविड नियमों के पारे में जागरूक करें।
30 मार्च से होनी हैं ऑफलाइन परीक्षाएं
गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हरियाणा बोर्ड की ओर से गुरुवार को डेटशीट जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, स्कूलों में मार्च-अप्रैल-2022 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होंगी। वहीं, सेकेंडरी की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी। सेकेंडरी की परीक्षाओं का दौर 26 अप्रैल तक चलेगा, जबकि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 29 अप्रैल तक जारी रहेंगी। परीक्षाएं पूरी तरह ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। ऐसे में कोविड नियमों के तहत ही परीक्षा केंद्रों पर पूरी व्यवस्था रहेगी।
चाइनीज पिचकारियों का कारोबार खत्म होने के कगार पर
होली के मौके पर छोटे बच्चों को पिचकारी काफी अच्छी लगती है। जो सुबह से लोगों पर और अपने दोस्तो पर रंग-पानी डालना शुरू कर देता हैं। लेकिन इस बार चाइनीज पिचकारी नहीं मिलेगी। दुकानदारों की माने तो सरकार ने ड्यूटी 400 प्रतिशत लगा दी है, इस कारण चाइनीज पिचकारी मंगाना महंगा पड़ेगा। वहीं, इंडियन पिचकारी ग्राहक कम लेते हैं। ग्राहक चाइनीज ही मांगते हैं, अब जो पुराना माल है, वहीं बेचा जा रहा है। नया माल कोई नहीं खरीदा गया।