फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने एक आरोपी चोरी के ऑटो समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हीरालाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तिगांव में हाल फरीदाबाद के गांव सरूरपुर में रह रहा है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि आरोपी हीरालाल ने 26 जनवरी को कैली रोड डीपीएस स्कूल के पास से एक सीएनजी ऑटो चोरी किया था। जिसका चोरी का मुकदमा थाना सेक्टर-58 में दर्ज है।
Advertisement
क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना के आधार पर बल्लबगढ़ के सेक्टर-62 से चोरी के ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो को बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी ने नशे की पूर्ती के लिए ऑटो चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पहले भी चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Advertisement