फरीदाबाद: सरकारी अस्पताल में 13 को ओपीडी बन्द, 14 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

फरीदाबाद। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर 13 दिसम्बर को ओपीडी बंद रखेंगे और 14 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं, आपरेशन, लेबर रूम सहित अन्य सेवाएं बंद कर दी जाएगी। गुरुवार को सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता को बीके अस्पताल के डॉक्टर्स ने ज्ञापन भी सौंपा।

पांच दिसम्बर को करनाल में किया परदर्शन

अपनी मांगों को लेकर सरकारी डॉक्टर काफी समय से मांग कर रहे है। पहले काले बिल्ले लगाकर काम किया, इसके बाद दो घण्टे की ओपीडी बंद रखी। पांच दिसम्बर को प्रदेश के सरकारी डॉक्टर्स ने करनाल में परदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी नही होने की सूरत में डाक्टर्स ने अब 13 दिसबंर को ओपीडी बंद रखने और 14 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान के दिया है।

Advertisement

डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जसबीर परमार का कहना कि एसोसिएशन ने सरकार से विशेषज्ञों का कैडर बनाने, एसएमओ की सीधी भर्ती नही करने, पीजी पॉलिसी और केंद्र के सामना एसीपी देने की मांग की हुई है। अगर सरकार ने समय रहते मांग पूरी नही की तो विरोध में चिकित्सकों ने अब 13 दिसम्बर को ओपीडी बंद रखने और 14 दिसम्बर से अनिश्चितकालीं हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *