फरीदाबाद: प्रत्येक उपमंडल में बदले जाएंगे ओवरलोड ट्रांसफार्मर

फरीदाबाद। बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिए डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) बिजली लाइन और ओवरलोड ट्रांसफार्मर के सर्वे में जुटा है। गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले बिजली निगम जिले के हर उपमंडल में ओवरलोड ट्रांसफार्मर बदलकर ज्यादा क्षमता वाले लगाएगा। वहीं खराब तार भी बदलने का लक्ष्य रखा है। अगले वर्ष मार्च माह तक विभाग ने इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

जिले में बीते गर्मी के मौसम में रिकॉर्डतोड़ बिजली की मांग देखी गई थी। आमतौर गर्मी में बिजली का लोड 950 मेगावाट तक पहुंचता था। इस बार गर्मी में बिजली का लोड 1200 मेगावाट तक जा पहुंचा था। इससे बिजली निगम के काफी ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे। वहीं लोड न झेल पाने की वजह से बिजली की लाइनों में फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप होने लगी थी। कई फीडर भी ओवरलोड हो गए थे। अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ओवरलोड की इस समस्या से निपटने के लिए ओवरलोड ट्रांसफार्मर और बिजली की लाइनों को ठीक करने और उनकी जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है।

Advertisement

ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

जिले में बिजली निगम के ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और एनआईटी सहित चार मंडल हैं। वहीं 18 से बढ़कर अब उपमंडलों की संख्या 24 हो गई है। इनमें 16 हजार से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इस साल गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने की वजह से जिले में काफी ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे। अब विभाग ने करीब 400 ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने और ओवरलोड ट्रांसफार्मर की जगह ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। ताकि गर्मी के मौसम में ओवरलोड की वजह से बिजली आपूर्ति ठप न हो।

Advertisement

इन इलाकों में ज्यादा दिक्कत:

बिजली की ज्यादा मांग बढ़ने के कारण सेक्टर एरिया के भी ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे। इस कारण जिन इलाकों में ओवरलोड की समस्या नहीं थी, वहां भी ओवरलोड की समस्या पैदा हो गई थी। वैसे शहर के तिलपत उपमंडल,खेड़ी कलां, पाली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने के ज्यादा मामले सामने आते हैं। इस बार तिगांव और बड़खल इलाके में भी बिजली की समस्या ज्यादा देखी गई थी।

Advertisement

डीएचबीवीएन के अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ ने बताया कि बिजली निगम गर्मी का मौसम आने से पहले मरम्मत कार्य करने में जुटा है। खराब तार को बदलने के साथ ओवरलोड वाले इलाकों में ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाएगा। ट्रांसफार्मर की मरम्मत भी करवाई जाएगी।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *