राष्ट्रीय कैडेट्स-जूनियर किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद के खिलाडियों ने पेश किया शानदार प्रदर्शन

पुणे, महाराष्ट्र में संपन्न “राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 41 पदक (क्रमश: 18 स्वर्ण, 12 रजत एवं 11 कांस्य) जीतकर राष्ट्रीय पदक तालिका में हरियाणा प्रदेश को दूसरा स्थान दिलाया.

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इंडोर स्टेडियम, बालेवाड़ी, पुणे, महाराष्ट्र में संपन्न ‘वाको इण्डिया राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में हरियाणा प्रदेश की 101 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 64 पदक जीतकर राष्ट्रीय पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया.

Advertisement

‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के जिलाध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रदेश की टीम ने हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की है एवं राष्ट्रीय पदक तालिका में दूसरा स्थान दिलवाने में फरीदाबाद जिले का योगदान अहम् है और फरीदाबाद जिले ने 18 स्वर्ण 12 रजत एवं 11 कांस्य पदक जीते हैं और यह जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

आज जिले के सभी खिलाडियों को किकबॉक्सिंग हाल, नगर निगम खेल परिसर, N H-3, NIT, फरीदाबाद में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा, माननीय विधायक – बड़खल ने सम्मानित किया.

Advertisement

मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा, माननीय विधायक – बड़खल ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं अपने सम्बोधन में कहा की जिस प्रकार भिवानी जिले को बॉक्सिंग हब के रूप में जाना जाता है उसी प्रकार फरीदाबाद जिले को किकबॉक्सिंग खेल का हब बताया एवं सभी खिलाडियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल, सदस्य श्री शरद भसीन, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति से अध्यक्ष श्री लव विज एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री राजीव जैन जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में:

मोनल कुकरेजा, निहाल सिंह रावत, आस्था सैनी, ओम तेवतिया, दिव्यांश मनुजा, हेरमोइनी भाटिआ, अमिति महाजन, देलीशा बिस्वाल, तुषार बंगा, देव, दीपिका शर्मा, मेधांश सिंह, पंकज कुमार, मयंक चौधरी, अध्ययन अग्रवाल, आराध्य शर्मा थ

रजत पदक हासिल करने वालों में:

रूहानी कोठारी, अंश मेंदीरत्ता, माहिरा महाजन, गार्गी भटिआ, सहज कथूरिआ, अंजनी विरमानी, चिराग शर्मा, नेहाल पार्षद, यश प्रताप सिंह, आर्यन खान थे।

Advertisement

कांस्य पदक हासिल करने वालों में:

नृप रैना, दिव्यांशी पांडेय, कृष्णा वाङ्चू, निधि मिश्रा थे।

इस अवसर पर प्रशिक्षकों में श्री सचिन कुमार, अंजू शर्मा, योगेंदर सिंह, सचिन गोला एवं अजय सैनी उपस्थित थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *