फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने थाना मुजेसर क्षेत्र से गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंद्रसेन उर्फ लीले फरीदाबाद के गांव मुजेसर का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी चंद्रसेन उर्फ लीले को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुजेसर के क्षेत्र लम्बा चौक से 700 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 62 साल का है। जिसकी एक छोटी परचूने की दुकान है। जिसमें सामान के साथ वह गांजा पत्ती भी बेचता है।
आरोपी ने बताया कि उसे कोई लडका गांजा पत्ती 4-5 दिन में देकर जाता है। जिसको वह जानता नही है। आरोपी की गिरफ्तारी कर थाना मुजेसर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नशा पूर्ती के लिए गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।