Faridabad Police News 16 जनवरी को फरीदाबाद के गांव फतेहपुर चंदीला निवासी नरेंद्र उर्फ बिट्टू की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया था
Faridabad Police News परिवारिक विवाद में हत्या की वारदात
मृतक नरेंद्र और आरोपी विकास के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला कि मृतक और आरोपी के बीच कई बार इस मुद्दे पर कहासुनी हो चुकी थी। पुलिस आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने विकास (41), जो कि मृतक का भाई था, को गिरफ्तार किया।

Faridabad Police News लाइसेंसी रिवाल्वर से की हत्या
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नरेंद्र पर गोली चलाई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि जमीन के विवाद ने ही इस हत्याकांड को जन्म दिया।
आगे की कार्रवाई जारी
अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को मेवला महाराजपुर से गिरफ्तार किया और उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आगामी पूछताछ और अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।