फरीदाबादः क्राइम ब्रांच कैट ने पिछले माह दिसम्बर में आदर्शनगर थानाक्षेत्र से लापता एक 20 वर्षीय युवती को बरामद कर उनके परिजनों को सकुशल सौंपने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में बताया कि युवती के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार युवती की शादी हो चुकी है और वह अपने मायके किसी बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आयी थी। युवती अपने भाई के साथ दवाई लाने के उद्देश्य से बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल गई थी और वहीं से गायब हो गई थी। परिजनों के काफी ढूढ़ने के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चलने पर, पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी।
इसके बाद क्राइम ब्रांच कैट ने तकनीकी सहयोग से पता लगाते हुए युवती को गोछी गाँव से सकुशल बरामद कर लिया। युवती से बातचीत करने पर पता चला कि वह अपने घरवालों से नाराज थी इसलिए बिना किसी को कुछ बताये चली गयी थी। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले करते हुए उसके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की हिदायत दी। युवती के परिजनों ने युवती को सकुशल पाकर पुलिस का आभार जताया।