फरीदाबाद: आवंटित सीटों पर निजी स्कूल नहीं दे रहे दाखिला, अभिभावक नाराज

फरीदाबाद। कोटे के दाखिले को लेकर सामने आ रही परेशानी से गुस्साए अभिभावकों ने जिले में बुधवार विरोध कर नाराजगी जताई। एक तरफ जहां अभिभावकों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर हंगामा किया, वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। अभिभावकों का आरोप है कि विभाग से आवंटित सीटों पर निजी स्कूल दाखिला नहीं दे रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि दाखिले को 24 दिसंबर आखिरी दिन है।

शिक्षा कार्यालय पर जताई नाराजगी

तमाम स्कूलों में अभिभावक सुबह दाखिले के लिए पहुंचे। स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने के बाद अभिभावक शिकायत लेकर शिक्षा कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पर पहुंचने के बावजूद अभिभावकों से आधिकारी नहीं मिले। इसके बाद अभिभावकों ने कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर नाराजगी जताई। अभिभावकों का कहना है कि वे शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के बीत फंसकर रह गए हैं। ना दाखिला मिल रहा है ना कहीं सुनवाई है। वहीं दिक्कत सुनने वाला कोई नहीं है।

Advertisement

लघु सचिवालय के बाहर धरना-हंगामा

शिक्षा कार्यालय पर सुनवाई नहीं होने से परेशानी अभिभावक सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे। यहां भी किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर गुस्साए अभिभावकों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। इसके बाद सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सरकारी आदेशों के पालन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। सीटें आवंटित कर दी गई है लेकिन दाखिला देने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *