फरीदाबाद। रेलवे ने शनिवार को न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के नजदीक संजय नगर बस्ती में करीब 20 पक्के घरों (झुग्गियों ) को ध्वस्त कर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई पूरी कर दी। पांच माह में कार्रवाई पूरी कर रेलवे ने करोड़ों रुपये की 16 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया। भारी पुलिस बल की वजह से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई का विरोध करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका।
बीते सितंबर माह से ही रेलवे यहां अवैध कब्जे हटाने के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है। यहां कुछ झुग्गीवासी तोड़फोड़ के विरोध में सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पूरी सुनवाई होने तक तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी। इस कारण यहां करीब 20 पक्के घर( झुग्गियां) तोड़फोड़ से बच गए थे।
शनिवार को रेलवे ने यहां तोड़फोड़ कर इन पक्के घरों को जमींदोज कर दिया। 11:00 बजे तोड़फोड़ शुरू हुई थी। रेलवे ने करीब दो घँटे में दो अर्थ मूविंग मशीनों की सहायता से कार्रवाई पूरी कर दी। लोगों के विरोध की आशंका को देखते हुए रेलवे ने करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात करवाए थे।
यहां हिसार, रोहतक, अंबाला से जीआरपी कर्मी बुलाए गए थे। यह तोड़फोड़ दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई थी। न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संजय राघव ने बताया कि यहां अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई पूरी हो गई है। अब पूरी जमीन पर चाहरदीवारी हो जाएगी। यह बस्ती 60 वर्ष से बसी थी। यहां साढ़े तीन हजार की आबादी रहती थी।
अब पूरी जमीन पर होगी दीवार
रेलवे अब ट्रैक के किनारे अपनी पूरी जमीन पर दीवार बनाने का काम शुरू देगा। ताकि जमीन पर कब्जा लिया जा सके। अभी रेलवे बल्लभगढ़ की ओर से करीब छह किलोमीटर लंबी दीवार रेलवे ट्रैक किनारे बना चुका है। जैसे-जैसे जमीन कब्जा मुक्त होती जा रही है, रेलवे यहां दीवार बनाता जा रहा है। बता दें कि बीते 29 सितंबर को भी रेलवे ने 480 पक्के घरों को धराशायी कर करीब 10 हजार स्क्वायर मीटर एरिया से कब्जा खाली करवा लिया था। इसके बाद अक्टूबर में 200 से ज्यादा पक्के घर तोड़े गए थे।