फरीदाबाद: बारिश ने सीवर की सफाई के दावों की पोल खोली

फरीदाबाद। बीती रात हुई बारिश ने स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद अभियान के दौरान नालों और सीवर की सफाई की पोल खोल दी। बीते महीने चलाए गए इस अभियान के तहत बरसाती नाले-नालियों और सीवर लाइन की सफाई का दावा किया गया। लेकिन बीती रात में हुई थोड़ी सी बारिश ने ही एक बार फिर स्मार्ट सिटी की सड़कों को जलमग्न कर दिया।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव से परेशान लोगों ने नगर निगम को खूब लानत दी। किसी की कार धंसी तो किसी सामान पानी में बह गया। किसी ने जलभराव में चोट खाई तो किसी की दुकान या घर में पानी घुस गया। परेशान लोगों ने अधिकारियों को फोन किए। निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों और वार्डों की गठित 40 टीमों को सक्रिय किया।

Advertisement

निगमायुक्त ने सभी इलाकों से जलनिकासी की सूचनाए प्राप्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम को अलग-अलग इलाकों में करीब 40 पंपिंग सैट लगाकर पानी निकालना पड़ा। कई इलाकों में पानी देर शाम तक सड़कों पर भरा रहा। सड़कों पर पानी अधिक होने के कारण लोगों ने पानी निकलने का घंटों इंतजार किया।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *