फरीदाबाद। सड़क के बीच खड़े जानलेवा पेड़ पर अब रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। जिला पुलिस व सड़क सुरक्षा संगठन की ओर से इस दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। दो दिन पहले एस्कार्ट्स अस्पताल के समीप एक होंडा सिटी कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, शुक्र है कि उसमें सवार महिला एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए। इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा संगठन ने पुलिस के सहयोग से शहर में ऐसे सभी पेड़ व चिन्हित स्थानों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का निर्णय लिया है, जिनके चलते सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसके तहत कोतवाली थाना पुलिस व सड़क सुरक्षा संगठन की ओर से पेड़ पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने व बैरिगेट लगाने का यह काम किया।
रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के साथ धीमी गति व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए किया जागरूक
रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी हुकम सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। छोटी सी चूक से जीवन तबाह हो जाता है। इसलिए सुरक्षित ड्राईविंग कर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। तेज गति से वाहन न चलाएं। सड़क सुरक्षा संगठन राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान एसके शर्मा ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जाएगी, जो सड़क के रास्ते में वाहन चालकों के लिए अवरोधक बने हुए हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी में तेजी से हो रहे विकासकार्यों के लिए सड़क चौड़ाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत शहर में सड़कों को चौड़ाकरण करने का काम किया गया, लेकिन कई स्थानों पर इन सड़कों के बीच या किनारे अभी तक पेड़ खड़े हुए हैं, जो वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण नहीं हटाए जा सके हैं, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को झेलना पड़ रहा है।
नीलम चौक के समीप सड़क चौड़ाए जाने का काम काफी समय पहले पूरा हो चुका है, मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी यह पेड़ काटा नहीं जा सका है, इसके चलते यहां कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है। बताया जाता है कि निगम प्रशासन अभी तक वन विभाग से इस पेड़ काटने की अनुमति नहीं ले सका है, ऐसे में यहां से वाहन गुजरते वक्त इस पेड़ से लाइन तोड़कर बचकर निकल पाते हैं। इससे यहां हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी चलाया था अभियान
इससे पहले शहर में आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया था। इसके तहत अब तक 500 पशुओं को रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा चुकी है। सड़क सुरक्षा संगठन के वरिष्ठ उपप्रधान एसके शर्मा ने बताया कि अभी भी काफी संख्या में आवारा पशु ऐसे हैं, जिनके रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना बाकी है। सड़क हादसों में कमी लोन के लिए ऐसे पशुओं के अलावा उन स्थानों पर भी टेप लगाई जाएगी, जो सड़क के रास्ते में हादसे का कारण बनते हैं। इसे लेकर ऐसे पेड़ व स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं।