फरीदाबाद: MDU की स्पेशल चांस परीक्षाओं का परिणाम जारी

फरीदाबाद। महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2021 में स्पेशल चांस की आयोजित आयोजित बीए-प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीएससी-प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीए वार्षिक तीसरे वर्ष, बीए आनर्स इकोनोमिक्स के प्रथम,दूसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीए आनर्स इकोनोमिक्स वार्षिक के तीसरे वर्ष

बीए आनर्स अंग्रेजी के प्रथम, दूसरे व छठे सेमेस्टर, बीए आनर्स भूगोल के प्रथम, दूसरे व छठे सेमेस्टर, बीए आनर्स हिन्दी के प्रथम व पांचवें सेमेस्टर, बीए आनर्स हिन्दी वार्षिक के तीसरे वर्ष, बीए आनर्स इतिहास के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीए सेमेस्टर के पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीए आनर्स राजनीति विज्ञान के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीए आनर्स मनोविज्ञान के प्रथम सेमेस्टर, बीए आनर्स संस्कृत दूसरे सेमेस्टर

Advertisement

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के प्रथम सेमेस्टर, बीएससी बायोटेक के प्रथम, दूसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स बॉटनी दूसरे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स कैमिस्ट्री के प्रथम सेमेस्टर, बीएससी आनर्स कंप्यूटर साइंस के दूसरे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स गणित के प्रथम, दूसरे व पांचवें सेमेस्टर, बीएससी पास के पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स फिजिक्स के प्रथम, पांचवें व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *