फरीदाबाद। अरावली गोल्फ क्लब में रविवार को 13वां जेसीबी-एफआईए गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ऋषि अग्रवाल को एक बार फिर से सम्मानित किया गया उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन तरीके से सेंटर लाइन के सबसे नजदीक शाट लगाया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया है। आपको बता दें 78 वर्षीय ऋषि अग्रवाल की तबियत इस दौरान कुछ ठीक नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद खेल के प्रति उनकी चाह ने उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए मजबूर कर दिया। 9 होल तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वे आगे नहीं खेल पाए और टूर्नामेंट खत्म होने तक उन्होने कमरे में आराम किया।
गौरतलब है अरावली गोल्फ कोर्स में आयोजित वार्षिक एफआइए-जेसीबी गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब पलवल से आए डा.राहुल वर्मा ने जीत है। वहीं उदय सूद उपविजेता बने। विजेताओं को जेसीबी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक शेट्टी और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
अन्य स्पर्धाओं में नेट विनर रविद्र वासवान और सिद्धांत खुराना उपविजेता रहे। जूनियर वर्ग में राघव कालड़ा ने जीत दर्ज की, सिद्धांत शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में खुन सितोंग और सीनियर वर्ग में महाराज भट्ट ने जीत हासिल की। सेंटर लाइन के सबसे नजदीक शाट लगाने पर ऋषि अग्रवाल, सबसे लंबा शाट लगाने पर आकाश सिंह को पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा अतिथि वर्ग में नगीन अरोड़ा व प्रो-वर्ग में आकाश प्रताप सिंह को विजेता घोषित किया गया।
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए दीपक शेट्टी व बीआर भाटिया ने बधाई दी। बता दें शुरूआत में केवल जिले के ही उद्योगपति एवं गोल्फ प्रेमी टूर्नामेंट में हिस्सा लेते थे। इस बार नागपुर से आए खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर एफआइए के महासचिव जसमीत सिंह, पूर्व प्रधान नवदीप चावला, सजन जैन, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.आरपी सिंह, बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी अनिल भारद्वाज, कैप्टन राकेश गंडोत्रा, उद्योगपति गुरप्रसाद सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।