फरीदाबाद में दिनांक 18 नवंबर को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई आदर्श नगर में सुरेश के घर में उसके दामाद बबलू ने आग लगा दी जल्दी पुलिस भेजें। पुलिस टीम मौका पर पहुंची तो पता चला कि बबलू निवासी ऊंचा गांव ने ज्योति निवासी आदर्श नगर के साथ 2018 में प्रेम विवाह किया था। पत्नी के साथ उच्च गांव में रहता था काफी दिन से पति व पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था करीब 10 दिन पहले ज्योति अपने पति से परेशान होकर अपने माता पिता के पास आदर्श नगर में चली गई थी ।
पुलिस को हॉस्पिटल से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी जलकर एडमिट हुआ है। पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो पता लगा कि उसे सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। परिजन सफदरजंग लेकर गए हैं। पुलिस ने सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंच कर बबलू के बयान एवं उसके दोस्त सोनू द्वारा उसके ब्यान की ताईद पर बबलू के साले मनीष के खिलाफ थाना आदर्श नगर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। बबलू ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दिनांक 18 नवंबर को करीब 5 बजे सायं वह अपने साथी सोनू के साथ अपनी पत्नी ज्योति के घर गया। वहां पर उसके साले मनीष ने बबलू के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।बबलू को गवर्नमेंट हॉस्पिटल बल्लभगढ़ में एडमिट कराया गया।
इस घटना पर दोनों तरफ से एक दूसरे पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा था, जिसकी तस्दीक की प्रक्रिया जारी थी की दिनांक 26 नवंबर को शाम को बबलू की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बबलू के साले आरोपी मनीष के खिलाफ मुकदमे में हत्या की धारा 302 लगा दी गई। दिनांक 27 नवंबर को बबलू का पोस्टमार्टम सफदरजंग अस्पताल से करवा कर उनके परिवार वाले दाह संस्कार के लिए ऊंचा गांव में लेकर आ रहे थे तो मोहना रोड 5 नंबर चुंगी ऊंचा गांव के पास डेड बॉडी को सड़क पर रखकर 20-25 व्यक्ति व 8-10 महिलाएं ने आरोपी मनीष व उसके परिवार के सभी सदस्यो को गिरफ्तार करने के नाम जाम लगाकर सड़क को अवरूध कर आमजन का रास्ता रोक कानून को हाथ में लिया।
पुलिस द्वारा समझाने पर भी जाम नहीं हटाया जिस पर सोनू ,शक्ति उर्फ भीमा पप्पू प्रधान सुरेश कर्मवीर बिरजू कंजा सहित 20 -25 अन्य व्यक्तियों और 8-10 महिलाओं ने सड़क जाम कर आने जाने वाले व्यक्तियों का रास्ता रोक, पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालकर उपरोक्त भीड़ ने उग्र होकर करीब 2 घंटे तक रोड जाम किया जिस संबंध में थाना आदर्श की पुलिस ने, बिना वजह उग्र होकर आमजन के आवागमन को अवरुद्ध करने, सड़क जाम करने ,सरकारी डुयुटी मे बाधा डालने से संबंधित धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आदर्श नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
चेतावनी:- भविष्य में भी अगर किसी के द्वारा बिना वजह सड़क जाम कर आमजन का रास्ता अवरुद्ध कर पब्लिक को परेशानी मे डालने या पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने वाले ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।