फरीदाबाद। राजीव कालोनी में कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर महिला दुकानदार के साथ मारपीट कर रुपये व मंगलसूत्र छीन लिए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों में से एक के हाथ में पिस्तौल भी थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजीव कॉलोनी निवासी शशिबाला ने पुलिस को बताया कि उसकी यहां जूता-चप्पलों की दुकान है। रात करीब 9:15 बजे वह दुकान पर थी। उसी दौरान पड़ोस में दुकान करने वाले गौरव, सौरव अपने साथियों के साथ उसकी दुकान में घुस गए।
आरोप है कि सौरव के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि बाकी साथियों के हाथ में डंडे थे। आरोप है कि उन्होंने डंडे से शशिबाला पर हमला किया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर उससे रुपये व सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।