फरीदाबाद: सरकारी स्कूलों की बन रही नई बिल्डिंग व जीर्णोद्धार कार्य में इस्तेमाल हो रही है घटिया सामग्री

हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि फरीदाबाद के 42 सरकारी स्कूलों की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग व कमरों का जीर्णोद्धार करने के लिए जो पैसा इन स्कूलों को भेजा गया है उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। नए कमरों के निर्माण में कच्ची व कमजोर ईटें लगाई जा रही हैं व अन्य मरम्मत कार्य में भी मानकों का पालन नहीं हो रहा है।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि मंच कि ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डीपीसी के इंजीनियर से मांग की गई है कि वे सभी 42 स्कूलों में जाकर निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही ईटों व अन्य सामग्री की क्वालिटी की जांच करें और निर्माण कार्य तय मानकों के आधार पर हो रहा है इसकी भी जांच करें।

Advertisement

मंच ने प्राइमरी स्कूल चंदावली, मुझेड़ी, जाझरू, फतहपुर बिल्लौच, तिगांव,तिलपत,पन्हेडाकलां गाजीपुर,सेहतपुर,धौज, डबुआ, नगला गुजरान, टीकरीखेड़ा, सेक्टर 30, खोरी जमालपुर, भाकरी, राजीव कॉलोनी, करनेरा, ऊंचा गांव, फिरोजपुर कला, सीकरी, निरावली, मोहना कबूलपुर बांगर, गढ़खेड़ा, गोच्छी, सिकरोना, प्रहलाद पुर,अटेरना, मिर्जापुर, छांयसा, सोतई, बीजापुर स्कूल की मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों व इन गांव के मौजिज लोगों से भी कहा है कि वे भी इन स्कूलों में जाकर निर्माण कार्य की क्वालिटी को चेक करें।

अपनी निगरानी में अच्छी क्वालिटी के साथ नए कमरों का निर्माण करवायें और अन्य मरम्मत कार्य भी ठीक प्रकार से हो इसकी भी निगरानी रखें। जिससे मजबूत कमरों का निर्माण हो सके। ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन आईपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बी एस विरदी ने कहा है अटेरना स्कूल में 4 कमरों का निर्माण करने के लिए 453800 रुपए भेजे गए हैं मंच की जानकारी में आया है कि अटेरना स्कूल में जो निर्माण कार्य हो रहा है उसमें घटिया व कमजोर इंटो को लगाया जा रहा है।

Advertisement

इसके अलावा मंच व आईपा के प्रयास से सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव की जो बहुमंजिली स्कूल बिल्डिंग बन रही है उसमें भी कच्ची व कमजोर ईंटें लगाई जा रही थी जिनको तिगांव के विधायक राजेश नागर ने दीवार तुड़वा कर निकलवाया। शिक्षा विभाग के एसडीओ दत्तात्रेय ने भी यह माना है कि तिगांव के स्कूल में घटिया ईटें लगाई गई जिन्हें निकलवा कर मजबूत इंटें लगवाई गई हैं।

ठेकेदार से इस बारे में जवाब तलब भी किया गया है। कैलाश शर्मा ने इन 42 प्राइमरी स्कूलों के हेड मास्टर से अपील की है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अपने स्कूलों में अच्छी क्वालिटी के साथ निर्माण व मरम्मत कार्य करवाएं। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा मंच व आइपा द्वारा कार्यपालिका व न्यायपालिका में की गई लगातार कार्रवाई के बाद ही इन 42 प्राइमरी स्कूलों के जर्जर हो चुके 100 से ज्यादा कमरों का जीर्णोद्धार करने के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय पंचकूला से एक करोड़ 62 लाख रुपए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से इन स्कूलों के मुखियाओं के पास भेजे गए हैं.

Advertisement

इस पैसे का ठीक प्रकार से सदुपयोग हो इसकी जिम्मेदारी स्कूल मुखियाओं की भी बनती है। जिससे कमरे मजबूत बनें। पूर्व में देखा गया है कि जिन स्कूलों के कमरों का 5-6 साल पहले निर्माण हुआ आज उनकी हालत बहुत खराब है। आगे ऐसा ना हो निर्माण कार्य सही हो इसके लिए इन स्कूलों के गांव व सेक्टर के मौजिज लोगों को आगे आना चाहिए।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *