फरीदाबाद: रेलवे पटरी किनारे खेल रहे किशोर को घोंपा सूआ, आरोपियों की धार-पकड़ में जुटी पुलिस

फरीदाबाद। आजाद नगर झुग्गी बस्ती में रेलवे पटरी किनारे अपने दोस्तों के साथ खेल रहे 17 वर्षीय किशोर पर ताबड़तोड़ सूए से वार कर घायल कर दिया। जीआरपी थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झगड़े की वजह रंजिश बताई जा रही है। हालांकि पुलिस अब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर झुग्गी बस्ती निवासी राकेश तीन जनवरी की दोपहर को दोस्त विकास और सोनू के साथ रेलवे पटरी के किनारे खेल रहा था। तभी वहां पर झुग्गी बस्ती में रहने वाले कृष्णा, दीपक और राजू आ गए। तीनों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की। फिर कृष्णा ने उसके पेट और पीठ पर सूआ से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद घायल ने अपने भाई सचिन को फोन किया।

Advertisement

उसके भाई ने मौके पर आकर उसे बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी विश्वास कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो-तीन दिन पहले किशोर की आरोपियों से कहासुनी हुई थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने यह हमला किया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *