फरीदाबाद। मुजेसर थाना एरिया में एक बदमाश पिस्तौल के दम पर फैक्टरी इंजीनियर से उनकी मोटरसाइकिल लूट कर भाग गया। वहीं दूसरे मामले में स्कूटी सवार बदमाश दो युवकों पर लोहे की रॉड से हमला कर मोबाइल और पर्स लूट कर भाग गए। पुलिस ने लूट के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 11 निवासी श्रेयांसु सिंह सोहना-हार्डवेयर सड़क के पास एक फैक्टरी में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। 16 फरवरी की रात को वह फैक्टरी से अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे। कुछ दूर आगे चलने के बाद एक युवक रास्ते मिल गया। उसने इंजीनियर पर पिस्तौल तान दी और बाइक छोड़कर जाने को कहा। पिस्तौल देखकर इंजीनियर ने जमीन पर बाइक गिरा दी और वापस फैक्टरी आ गया।
उसने इस घटना के बारे में फैक्टरी गार्ड उमेश तिवारी को बताया। इसके बाद गार्ड और इंजीनियर फिर से घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उधर, स्कूटी सवार दो बदमाश सेक्टर -56 में सेक्टर 25 कृष्णा कॉलोनी निवासी वीरेंद्र और उसके दोस्त अभय पर लोहे की रॉड से हमला कर उनके मोबाइल फोन और पर्स छीन कर फरार हो गए सेक्टर 58 थाना पुलिस ने पीड़ित वीरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।