बल्लभगढ़। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के कड़े रूख से शहर के अधिकत्तर दुकानदार पूरी तरह भयभीत है। इतना ही नहीं कुछ दुकानदारों ने निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई से पहले ही स्वयं ही अपने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जिन्हें निगम प्रशासन के आदेशों की कोई चिंता-फिक्र नहीं है। इधर, निगम प्रशासन द्वारा दुकानों के आगे एक इंच भी नहीं दिए जाने से काफी दुकानदारों में प्रशासन के प्रति रोष भी है।
फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के अधिकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है। कभी मुनादी कराकर तो कभी बैठक का आयेाजन कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 15 दिसंबर तक समय दिया गया है। निगम प्रशासन ने दुकानदारों को चेताया है कि यदि 15 दिसंबर तक दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन जब जेसीबी चलाएगा तो उसका खर्चा दुकानदार से वसूला जाएगा और जुर्माना भी वूसला जाएगा। प्रशासन की लगातार चेतावनी से कुछ दुकानदार तो पूरी तरह भयभीत हो चुके हैं।
ऐसा ही नजारा शुक्रवार को मोहना रोड पर देखना को मिला। जहां कई दुकानदार औजार लेकर अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने में जुटे हुए थे। उनका कहना था कि जेसीबी का पंजा चलेगा तो काफी नुकसान होगा। इधर, बाजार में काफी दुकानदार ऐसे भी हैं, जिन्हें निगम प्रशासन के पीले पंजे के चलने का इंतजार है। वह आज भी अपनी-अपनी दुकानों के आगे पटरी लगवाए बैठे हुए हैं और कुछ अपनी-अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किए हुए हैं। उनकी सोच है कि प्रशासन केवल डरा रहा है और कोई कार्रवाई नहीं होगी।