फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने यूजी पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर व वार्षिक स्कीम की स्पेशल चांस की कुछ विषयों की परीक्षाओं की आयोजन तिथि में बदलाव किया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि री-शेड्यूल के बाद अब स्पेशल चांस की बीए पांचवें सेमेस्टर नियमित के पेपर साइकोलॉजी ओल्ड स्कीम तथा साइकोलॉजी की परीक्षा अब 22 जनवरी को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
वहीं बीए छठे सेमेस्टर नियमित के पेपर एप्लाइड साइकोलॉजी ओल्ड स्कीम और एप्लाइड साइकोलॉजी की परीक्षा 15 जनवरी को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, बी.कॉम छठे सेमेस्टर नियमित के पेपर- इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी इन बिजनैस और इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी एंड बिजनेस पीआसीटी तथा सेल्स फोर्स मैनेजमेंट सेंकेड की परीक्षा 27 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।
बीए दूसरे वर्ष वार्षिक नियमित व डीडीई के पेपर लोक प्रशासन (इंडियन प्रशासन) की परीक्षा 12 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, बीए तीसरे वर्ष वार्षिक नियमित तथा डीडीई के पेपर आर्ट (हिस्ट्री एंड एप्रीसिऐशन ऑफ आर्ट) कॉमन विद क्ले मॉडलिंग का पेर 15 जनवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक और फिलॉसफी ऑप्शनल एक- एथिक्स एंड सोशल, फिलॉसफी इंडियन एंड वेस्टर्न, फिलासफी आप्शनल सेकेंड-एथिक्स एंड पॉलटिकल, फिलासफी-इंडियन एंड वेस्र्टन की परीक्षा 20 जनवरी को दोपहर दो बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है।