फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लेकर जरूरी कदम उठाने के मामले में रिपोर्ट पेश नहीं करने व विभिन्न जरूरी काम में लापरवाही बरतने के मामले में शुक्रवार को निगमायुक्त यशपाल यादव ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम की डिविजन-4 के कनिष्ठ अभियंता अजीत सिंह तथा नसीम मोहम्मद को बर्खास्त करने के आदेश दिए।
दोनों कनिष्ठ अभियंता अनुबंध के आधार पर कार्यरत थे। इसके अलावा सहायक अभियंता टेक सिंह डागर को निलंबित कर दिया है। सहायक अभियंता शुक्रवार को हुई बैठक में उपस्थित नहीं थे। कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा गया है।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने कुछ दिन पहले अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें जेई, एसडीओ को अपने-अपने वार्ड के जल वितरण, सड़कें, सीवर, स्ट्रीट लाइट एवं नालियों की स्थिति में विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा था। बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए बैठक में कारगर कदम उठाने के आदेश दिए थे। प्रतिदिन प्रदूषण रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाते सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए गए थे।