फरीदाबाद: सड़क पर बाइक टकराई तो समीर, शाहरुख और आदिब ने तान दिया तमंचा, गिरफ्तार

सेक्टर-58 थाना इलाके में एक युवक ने सड़क पर बाइक टकराने पर ही बाइक सवार पर तमंचा तान दिया। आरोपी ने बाइक सवार के साथ मारपीट और अगवा करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी भाग निकले। राजीव कॉलोनी निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-59 में नौकरी करता है।

16 अक्तूबर को वह मुल्ला मार्केट राजीव कॉलोनी से सामान खरीदकर वापस कंपनी जा रहा था। बाइक के टक्कर होने से दोनों सड़क पर गिर गए। बाइक सवार ने किसी को फोन कर दिया। कुछ देर में एक गाड़ी में तीन युवक आ गए। चारों ने उसके साथ मारपीट की और तमंचा निकालकर कनपटी पर तान दिया। आरोपी युवकों ने उसे अपनी गाड़ी में अगवा करने का प्रयास किया। सूरज ने शोर मचाया तो थोड़ी आगे ही कुछ वाहन चालक उसे बचाने के लिए दौडे़। इस पर आरोपी उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए।

Advertisement

थाना सेक्टर 58 प्रभारी राजकुमार ने बताया कि युवक के अपहरण मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान समीर, शाहरुख और आदिब अली के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 58 में अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी व अवैध हथियार का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग गाड़ी और 2 देसी पिस्टल बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *