फरीदाबाद। दिल्ली में यलो अलर्ट जारी होने के साथ डीएमआरसी ने मेट्रो में सवारी की क्षमता आधी कर दी गई है। इससे मेट्रो यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है, हालांकि बुधवार को मेट्रो स्टेशनों पर इसका असर देखने को नहीं मिला। इसे चाहे कोरोना का बढ़ता असर कहें या मौसम में ठंड बढ़ने का। बुधवार को मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ अन्य दिनों की तुलना में कम दिखाई दी। इसी तरह दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर भले ही ट्रेनों की संख्या कम है, बावजूद इसके स्टेशन पर यात्री ट्रेनों में कम नजर आए। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दिसंबर के अंत में नौकरी-पेशा कर्मचारी अपनी छुट्टियों को लेकर घूमने के लिए निकल जाते हैं। इस कारण अभी मेट्रो व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नहीं है।
सामाजिक दूरी का रखने लगे हैं मेट्रो में ख्याल
दिल्ली में डीएमआरसी की ओर से कोरोना व ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते मेट्रो में बैठने की क्षमता 50 फीसदी कम कर दी है। इसका असर आज मेट्रो में देखने को मिला है। दिल्ली मोहन गार्डन से आए मेट्रो यात्री तेजपाल शर्मा ने बताया कि अन्य दिनों में मेट्रो में यात्री खड़े होकर सफर करने लगे थे, लेकिन आज सीट छोड़कर यात्री बैठे हुए नजर आए। हालांकि कुछ स्टेशनों पर यह नियम भी टूटा दिखाई दिया। कोरोना व ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते यात्री खुद भी सचेत नजर आए। वे आपस में लोगों से दूरी बनाते नजर आए।
मास्क को लेकर जागरूक नजर आए लोग
कोरोना संक्रमण व ओमीक्रोन के बढ़ते मरीजों को देख फिर से मास्क को लेकर लोग जागरूक नजर आए। बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर एक छोटी सी बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ मास्क लगाकर पहुंची। इसी तरह अन्य यात्री भी मास्क में नजर आए।
दरअसल, डीआरएमसी ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आधी सवारी के साथ सफर करने की बात कही है,इसके चलते यात्रियों को पहले की तरह एक सीट छोड़कर बैठने को कहा गया है। वहीं दिल्ली सीमा में ऑटो में केवल दो सवारी को चलने की अनुमति दी गई है। हालांकि बॉर्डर पार होते ही फरीदबाद सीमा में अभी भी यात्री पहले की तरह सफर करते नजर आए, क्योंकि अभी हरियाणा में राज्य सरकार की ओर से इस तरह के ऑटो में कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं।
पार्किंग में वाहनों की संख्या रही कम
मेट्रो पार्किंग में बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में वाहनों की संख्या काफी कम दिखाई दी। नीलम अंजरौंदा, बाटा मेट्रो स्टेशन, ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर भी लोगों की चहल पहल कम नजर आई। पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आज उनके यहां काफी कम वाहन खड़े हुए हैं। ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लोगों ने कोरोना बचाव को देख खुद ही अपने निजि वाहनों से अपने गंतव्य के लिए जाना शुरू कर दिया है।
कोविड नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस भी हुई अलर्ट
मेट्रो थाना प्रभारी मदन गोपाल ने बताया कि सुरक्षा में ही बचाव है। हम सभी को कोरोना बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। इसके चलते वह खुद पुलिस टीम के सभी 11 मेट्रो स्टेशनों का जायजा लेते रहते हैं। इस दौरान यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनने के बारे में जागरूक भी किया।