फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 ने एक युवक को गांजा 40 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित बल्लबगढ़ के गांव ऊँचा गांव का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी थाना बीपीटीपी के एरिया से 40 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध नशा स्पलाई करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 3-4 महिने से अधिक पैसे कमाने के लालच में गांजा पत्ती फरीदाबाद के अलग-अलग स्थानों पर स्पलाई करता है। आरोपी ने बताया कि वह पलवल किसी व्यक्ति से गांजा पत्ती खरीद कर लाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि मामले की गहनता से पूछताछ की जा सके।
Advertisement