फरीदाबाद: गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

खेड़ी थाना पुलिस ने आगरा नहर किनारे से एक युवक को दबोचकर उसके कब्जे से 141 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्राइम पड़ताल के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पल्ला की ओर से नहर किनारे आ रहे एक युवक ने गांजा छिपाया हुआ है। इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए रोक लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अमित कम्बोज भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

उनकी मौजूदगी में तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से गांजा बरामद किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अपना नाम राहुल बताया, जो फरूखाबाद के गांव धनसुवा के नजदीक कर्नल विहार पार्ट-2 नहरपार भारत कालोनी का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि इस गौरखधंधे में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *